फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़, स्थान और संपर्क भेजने के लिए
चैट खोलें.
टेक्स्ट फ़ील्ड के बगल में अटैच करें पर टैप करें.
जो आप भेजना चाहते हैं उसे चुनें:
अपने कैमरे से तस्वीर या वीडियो लेने के लिए कैमरा चुनें. कृपया ध्यान दें: WhatsApp से 16MB से लंबी वीडियो रिकॉर्ड नहीं की जा सकती है.
अपने iPhone के कैमरा रोल या ऐल्बम से तस्वीर या वीडियो चुनने के लिए फ़ोटो और वीडियो लाइब्रेरी पर टैप करें. फ़ोटो या वीडियो चुनने के बाद, अगर आप और फ़ोटो या वीडियो चुनना चाहते हैं, तो नीचे बाएँ ओर जोड़ें बटन पर टैप करें.
iCloud Drive या किसी अन्य ऐप जैसे कि Google Drive, Dropbox, Microsoft OneDrive आदि से दस्तावेज़ चुनने के लिए दस्तावेज़ चुनें. कृपया ध्यान दें: केवल iOS 8 या नए वर्शन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स ही दस्तावेज़ भेज सकते हैं. फ़ाइल का अधिकतम साइज़ 100MB होना चाहिए.
अपना स्थान या आस-पास की जगह भेजने के लिएस्थान चुनें.
संपर्क की जानकारी भेजने के लिए संपर्क चुनें. चुने गए संपर्क की जितनी भी जानकारी आपके फ़ोन की पता-पुस्तिका में सेव होगी सब शेयर की जाएगी. आप जो जानकारी शेयर करना नहीं चाहते उसे आप संपर्क शेयर करें स्क्रीन पर चुन सकते हैं.
आप फ़ोटो या वीडियो के साथ संदेश लिखकर भी भेज सकते हैं. हर फ़ोटो में संदेश लिखने चाहते हैं, तो हर फ़ोटो पर जाएँ.
भेजें पर टैप करें.
आप अपने संपर्कों को Facebook, Instagram या YouTube वीडियो का लिंक भी भेज सकते हैं और वह उसे WhatsApp से ही खोलकर देख सकते हैं. आपको लिंक लगाने के बाद उसे देखने के लिए थोड़ी देर रुकना होगा.
कृपया ध्यान दें: फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़, स्थान या संपर्क भेजने के लिए, आपको iPhone की सेटिंग्ज़ पर जाकर गोपनीयता टैप करके ऐप को अनुमति देनी होगी ताकि वह आपके फ़ोन की स्थान सेवाएँ, संपर्क, तस्वीरें और कैमरा का इस्तेमाल कर सके.
फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़, स्थान या संपर्क फ़ॉरवर्ड करें
एक चैट से दूसरी चैट में फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़, स्थान या संपर्क को फ़ॉरवर्ड करने के लिए:
चैट खोलें.
आप जिस संदेश को फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं उसपर टैप करके होल्ड करें.
वह सभी संदेश चुनें जिन्हें आप फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं, फिर अपने स्क्रीन के नीचे बाईं ओर फ़ॉरवर्ड करें बटन पर टैप करें.
वह चैट चुनें जिस पर आप संदेश को फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं, फिर फ़ॉरवर्ड करें पर टैप करें.
जब आप फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़, स्थान या संपर्क फ़ॉरवर्ड करते हैं, तो आपको उन्हें अलग से अपलोड नहीं करना होता, समय और डेटा भी कम लगता है. जब आप किसी अन्य व्यक्ति द्वारा भेजे गए संदेशों को फ़ॉरवर्ड करेंगे तो उनपर "फ़ॉरवर्ड किया गया" लेबल दिखाई देगा.
कृपया ध्यान दें: फ़ोटो, वीडियो को फ़ॉरवर्ड करने पर उनके साथ लिखे गए संदेश फ़ॉरवर्ड नहीं होंगे.
जानें कि Android | Windows Phone पर फ़ोटो, वीडियो, दस्तावेज़, स्थान या संपर्क कैसे भेजते हैं.