ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप का विषय, चिह्न, वर्णन डिफ़ॉल्ट रूप से बदल सकता है या ग्रुप में संदेश भेज सकता है. हालाँकि, ग्रुप का एडमिन ग्रुप की सेटिंग्स को बदल सकता है ताकि वह केवल एडमिन को ही ग्रुप की जानकारी को बदलने या संदेश भेजने की अनुमति दे सके.
ग्रुप की सेटिंग्स बदलना
ग्रुप की जानकारी बदलने के लिए ग्रुप की सेटिंग्स को बदलें:
- WhatsApp में ग्रुप पर जाएँ, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
- या फिर आप चैट टैब में, ग्रुप को देर तक दबाए रखें > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
- ग्रुप सेटिंग्स > ग्रुप की जानकारी संपादित करें पर टैप करें.
- सभी सदस्य या केवल एडमिन को ग्रुप की जानकारी को संपादित करने की अनुमति दें.
संदेश भेजने के लिए ग्रुप की सेटिंग्स को बदलें:
- WhatsApp में ग्रुप पर जाएँ, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
- या फिर आप चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके उसे होल्ड करें, फिर ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
- ग्रुप सेटिंग्स > संदेश भेजें पर टैप करें.
- संदेश भेजने के लिए सभी सदस्य या केवल एडमिन को अनुमति दें.
कृपया ध्यान दें: सदस्य ग्रुप में एडमिन पर टैप करके एडमिन को सीधा संपर्क कर सकते हैं, फिर जिस एडमिन को वह संदेश भेजना चाहते हैं उसके नाम पर टैप करें.
ग्रुप का विषय बदलना
विषय बदलने के लिए:
- WhatsApp में ग्रुप पर जाएँ, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
- या फिर आप चैट टैब में, ग्रुप को देर तक दबाए रखें > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
- विषय पर टैप करें.
- नया विषय दर्ज करें, फिर स्वीकार करें
पर टैप करें.
- विषय की सीमा 25 वर्ण है.
- आप इमोजी चिह्न पर क्लिक करके अपने विषय में इमोजी जोड़ सकते हैं.
ग्रुप का चिह्न बदलना
चिह्न बदलने के लिए:
- WhatsApp में ग्रुप पर जाएँ, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
- या फिर आप चैट टैब में, ग्रुप को देर तक दबाए रखें > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
- ग्रुप के चिह्न पर टैप करें.
- नई तस्वीर के लिए तस्वीर लें, एल्बम में से चुनें या वेब पर खोजें का चयन करें.
- अगर आप मौजूदा चिह्न को हटाना चाहते हैं, तो हटाएँ > हटाएँ पर टैप करें.
- नया चिह्न सेट करने के बाद, स्वीकार करें
पर टैप करें.
ग्रुप का वर्णन बदलना
वर्णन बदलने के लिए:
- WhatsApp में ग्रुप पर जाएँ, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
- या फिर आप चैट टैब में, ग्रुप को देर तक दबाए रखें > ग्रुप की जानकारी पर टैप करें.
- वर्णन पर टैप करें.
- नया वर्णन दर्ज करें, फिर स्वीकार करें
पर टैप करें.
- वर्णन की सीमा 512 वर्ण है.
ग्रुप की सूचनाएँ म्यूट करना
आप विशेष समय के लिए ग्रुप की सूचनाओं को म्यूट कर सकते हैं. आपको ग्रुप में भेजे गए संदेश फिर भी प्राप्त होंगे, लेकिन संदेशों के प्राप्त होने पर फ़ोन कंपन (वाइब्रेशन) या किसी प्रकार की वॉइस नहीं करेगा. ग्रुप की सूचनाओं को म्यूट करने के लिए:
- WhatsApp में ग्रुप पर जाएँ, फिर ग्रुप के विषय पर टैप करें.
- या फिर आप चैट टैब में, ग्रुप को देर तक दबाए रखें.
- म्यूट करें पर टैप करें.
- आप जितने समय के लिए सूचनाओं को म्यूट करना चाहते हैं, उतना समय अंतराल चुनें.
जानें कि Android | iPhone | WhatsApp Web पर 'ग्रुप' में कैसे बदलाव किए जाते हैं.