आप WhatsApp पर वीडियो कॉलिंग फ़ीचर का इस्तेमाल करके किसी के भी साथ वीडियो कॉल कर सकते हैं. Windows फ़ोन पर "वीडियो कॉलिंग" फ़ीचर सिर्फ़ उन्हीं यूज़र्स के लिए उपलब्ध है जिनके पास Windows Phone 8.1+ होगा. अगर आपके सिस्टम का OS समर्थित नहीं है, तो यह फ़ीचर आपके लिए उपलब्ध नहीं होगा.
कृपया ध्यान दें: WhatsApp वीडियो कॉल करते या प्राप्त करते समय आपका इंटरनेट कनेकशन मज़बूत होना चाहिए. अगर आपका कनेक्शन खराब होगा या ठीक तरह से सेट नहीं होगा, तो आपके वीडियो और ऑडियो की क्वॉलिटी खराब हो सकती है. अगर आप वाई-फ़ाई से जुड़े हैं, तो आपके वीडियो कॉल की क्वॉलिटी आपके वायरलेस नेटवर्क के सिग्नल और नेटवर्क की डेटा स्पीड पर निर्भर करती है.
आप जिस किसी के साथ भी WhatsApp वीडियो कॉल करना चाहते हैं, उसके साथ चैट खोलें. चैट स्क्रीन के ऊपर दाएँ कोने में बनेे फ़ोन चिह्न पर टैप करें, फिर वीडियो कॉल करें को चुनें.
जब आपको WhatsApp वीडियो कॉल आएगी तो आपको इनकमिंग WhatsApp वीडियो कॉल स्क्रीन दिखाई देगा.
अगर आपका WhatsApp खुला होगा तो आप ऐप को अंदर से ही वीडियो कॉल को स्वीकार या अस्वीकार कर सकते हैं. या फिर आप WhatsApp संदेश भेजकर वीडियो कॉल को रद्द कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए संदेश भेजकर जवाब दें पर टैप करें और क्लिक संदेश चुनें.
जानें कि Android | iPhone पर WhatsApp वीडियो कॉल कैसे करते हैं.