WhatsApp आपको अपने संदेशों के अंदर चुने हुए पाठ्य को फॉर्मेट करने की अनुमति देता है.
सन्देश को इटैलिक करने के लिए, पाठ्य के दोनों तरफ अंडरस्कोर लगाएं, ऐसे:
_पाठ्य_
सन्देश को बोल्ड करने के लिए, पाठ्य के दोनों तरफ स्टार लगाएं, ऐसे:
*पाठ्य*
सन्देश को स्ट्राइक थ्रू करने के लिए, पाठ्य के दोनों तरफ टिल्ड लगाएं, ऐसे:
~पाठ्य~
अपने सन्देश को मोनोस्पेस
में लिखने के लिए, पाठ्य के दोनों तरफतीन बैकटिक लगाएं, ऐसे:
```पाठ्य```
वैकल्पिक रूप से:
नोट: इस फ़ीचर को दुर्बल करने का कोई तरीका नहीं है.