अगर आपको WhatsApp वेब पर नोटिफ़िकेशन नहीं मिल रहे हैं, तो देखें कि Firefox ब्राउज़र पर डेस्कटॉप नोटिफ़िकेशन ऑन हैं या नहीं.
नोटिफ़िकेशन ऑन करने के लिए:
- Firefox ब्राउज़र में, चैट लिस्ट के ऊपर बने नीले बैनर में डेस्कटॉप नोटिफ़िकेशन ऑन करें पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिए गए प्रॉम्प्ट्स फ़ॉलो करें.
ध्यान दें: अगर आपको नीला बैनर नहीं दिख रहा है, तो पेज रीफ़्रेश करें. अगर फिर भी आपको बैनर न दिखे, तो हो सकता है कि आपने अपनी WhatsApp सेटिंग्स में नोटिफ़िकेशन म्यूट या ऑफ़ किए हों.
नोटिफ़िकेशन अनब्लॉक करने के लिए:
- Firefox ब्राउज़र में मेनू आइकन पर क्लिक करके ऑप्शन या प्राथमिकताएँ पर क्लिक करें.
- प्राइवेसी और सुरक्षा पर क्लिक करें.
- अनुमतियाँ सेक्शन में जाकर नोटिफ़िकेशन के बगल में मौजूद सेटिंग्स… पर क्लिक करें.
- अगर "web.whatsapp.com" के बगल में मौजूद ड्रॉपडाउन ब्लॉक करें पर सेट है, तो इसे बदलकर अनुमति दें पर सेट करें.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
या फिर, "https://web.whatsapp.com/" के बगल में मौजूद 'लॉक' आइकन पर क्लिक करें. अगर नोटिफ़िकेशन भेजें ऑप्शन ब्लॉक किया गया के तौर पर दिखता है, तो "x" पर क्लिक करके पेज रीफ़्रेश करें.
संबंधित रीसोर्स: