Firefox पर नोटिफ़िकेशन नहीं मिल पा रहे हैं तो क्या करें
अगर आपको WhatsApp वेब पर नोटिफ़िकेशन नहीं मिल रहे हैं, तो देखें कि Firefox ब्राउज़र पर डेस्कटॉप नोटिफ़िकेशन ऑन हैं या नहीं.
नोटिफ़िकेशन ऑन करने के लिए:
- Firefox ब्राउज़र में, चैट लिस्ट के ऊपर बने नीले बैनर में डेस्कटॉप नोटिफ़िकेशन ऑन करें पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिए गए प्रॉम्प्ट्स फ़ॉलो करें.
ध्यान दें: अगर आपको नीला बैनर नहीं दिख रहा है, तो पेज रीफ़्रेश करें. अगर फिर भी आपको बैनर न दिखे, तो हो सकता है कि आपने अपनी WhatsApp सेटिंग्स में नोटिफ़िकेशन म्यूट या ऑफ़ किए हों.
नोटिफ़िकेशन अनब्लॉक करने के लिए:
- Firefox ब्राउज़र में मेनू आइकन पर क्लिक करके ऑप्शन या प्राथमिकताएँ पर क्लिक करें.
- प्राइवेसी और सुरक्षा पर क्लिक करें.
- अनुमतियाँ सेक्शन में जाकर नोटिफ़िकेशन के बगल में मौजूद सेटिंग्स… पर क्लिक करें.
- अगर "web.whatsapp.com" के बगल में मौजूद ड्रॉपडाउन ब्लॉक करें पर सेट है, तो इसे बदलकर अनुमति दें पर सेट करें.
- बदलाव सेव करें पर क्लिक करें.
या फिर, "https://web.whatsapp.com/" के बगल में मौजूद 'लॉक' आइकन पर क्लिक करें. अगर नोटिफ़िकेशन भेजें ऑप्शन ब्लॉक किया गया के तौर पर दिखता है, तो "x" पर क्लिक करके पेज रीफ़्रेश करें.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि WhatsApp वेब या डेस्कटॉप पर नोटिफ़िकेशन कैसे मैनेज करते हैं
- जानें कि Chrome, Microsoft Edge, Opera और Safari पर नोटिफ़िकेशन नहीं मिल पा रहे हैं, तो क्या करें