Code Verify वेब ब्राउज़र एक्सटेंशन कैसे इंस्टॉल करें
Code Verify वेब एक्सटेंशन से WhatsApp वेब और ज़्यादा सुरक्षित हो जाता है. Code Verify यह कन्फ़र्म करता है कि आप बाकी यूज़र्स की तरह WhatsApp वेब का ऑफ़िशियल वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं. यह एक्सटेंशन इन ब्राउज़र पर उपलब्ध है:
- Google Chrome
- Mozilla Firefox
- Microsoft Edge
अपने वेब ब्राउज़र पर Code Verify एक्सटेंशन इंस्टॉल करने के लिए, ब्राउज़र पर दिए गए निर्देशों का पालन करें. इस बारे में ज़्यादा मदद पाने के लिए अपने वेब ब्राउज़र की सपोर्ट टीम से संपर्क करें.
ध्यान दें:
- बेहतर अनुभव के लिए, Code Verify एक्सटेंशन डाउनलोड होने के बाद इसे अपने टूलबार पर पिन करें. ऐसा करने पर, आप एक्सटेंशन को आसानी से देखने के अलावा यह भी कन्फ़र्म कर सकते हैं कि WhatsApp वेब वेरिफ़ाई हुआ है या नहीं.
- अगर आप इनकॉग्निटो या प्राइवेट टैब पर WhatsApp वेब इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इनकॉग्निटो टैब पर एक्सटेंशन ऑन करने के लिए ब्राउज़र के निर्देशों का पालन करें.
- Code Verify ब्राउज़र एक्सटेंशन, आपके ब्राउज़र पर खोले गए अन्य टैब्स और विंडोज़ ऐक्सेस नहीं कर सकता.
- Code Verify एक्सटेंशन किसी भी तरह का डेटा, मेटाडेटा या यूज़र डेटा इकट्ठा नहीं करता और न ही WhatsApp के साथ कोई जानकारी शेयर करता है. यह एक्सटेंशन, आपके भेजे या पाए गए मैसेजेस को नहीं पढ़ सकता और न ही उन्हें ऐक्सेस कर सकता है.