WhatsApp वेब और डेस्कटॉप से जुड़े अपडेट्स के बारे में जानकारी
हम WhatsApp वेब और डेस्कटॉप का नया वर्शन लॉन्च कर रहे हैं. इस अपडेट के बाद, आप लिंक किए गए 4 डिवाइसेज़ पर एक ही समय में WhatsApp इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपना फ़ोन इंटरनेट से कनेक्ट रखने की ज़रूरत नहीं होगी. हर डिवाइस WhatsApp के साथ अलग से कनेक्ट होगा. इन सभी डिवाइसेज़ पर यूज़र्स की प्राइवेसी और सुरक्षा, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से उसी तरह सुरक्षित बनी रहेगी जैसे कि WhatsApp पर होती है. यूज़र्स को जनवरी से ये बदलाव दिखने शुरू हो जाएँगे. सभी iOS यूज़र्स के लिए ये बदलाव मार्च तक और Android यूज़र्स के लिए अप्रैल तक उपलब्ध होंगे.
हमें यूज़र्स के फ़ीडबैक से पता चलता है कि अभी WhatsApp वेब और डेस्कटॉप को और बेहतर बनाया जा सकता है. हम जानते हैं कि कुछ यूज़र्स को WhatsApp वेब और डेस्कटॉप पर मैसेजेस को सुरक्षित रूप से लोड करने में थोड़ा ज़्यादा समय लगता है. हम इस पर लगातार काम कर रहे हैं, ताकि लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर मैसेजेस और ज़्यादा भरोसेमंद तरीके और तेज़ी से लोड किए जा सकें.
हम यह भी जानते हैं कि यूज़र्स के लिए WhatsApp वेब पर कुछ सुविधाएँ उपलब्ध नहीं हैं, जैसे कि लिंक प्रीव्यू और लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर लाइव लोकेशन देखना, सभी डिवाइसेज़ पर चैट्स एक साथ मिटाना, ब्रॉडकास्ट लिस्ट, अपने ही फ़ोन नंबर पर मैसेजेस भेजना व पाना और अपने फ़ोन पर डाउनलोड किए गए स्टिकर पैक को लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर देखना. हम इनमें से ज़्यादातर फ़ीचर्स को जल्द से जल्द उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
हमारे साथ अपना फ़ीडबैक शेयर करने के लिए आप सभी का धन्यवाद. हम WhatsApp वेब और डेस्कटॉप को और बेहतर बनाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं.