किसी मैसेज पर स्टार कैसे लगाएँ या हटाएँ
आप चाहें तो कुछ खास मैसेज पर स्टार लगा सकते हैं ताकि उन्हें बाद में आसानी से देखा जा सके.
मैसेज पर स्टार लगाएँ
- उस मैसेज पर कर्सर ले जाएँ, जिस पर आप स्टार लगाना चाहते हैं.
- मेनू
> मैसेज पर स्टार लगाएँ पर क्लिक करें.
ध्यान दें: अपने सभी स्टार लगाए गए मैसेज देखने के लिए अपनी चैट लिस्ट के ऊपर बने मेनू
मैसेज से स्टार हटाएँ
- उस मैसेज पर कर्सर ले जाएँ, जिस पर से आप स्टार हटाना चाहते हैं.
- मेनू
> मैसेज का स्टार हटाएँ पर क्लिक करें.
आप यह भी कर सकते हैं:
- अपनी चैट लिस्ट के ऊपर बने मेनू
या > स्टार लगाए गए पर क्लिक करें. - वह मैसेज चुनें, जिससे आप स्टार हटाना चाहते हैं. इससे आप किसी चैट या ग्रुप चैट में सीधे वह मैसेज खुल जाएगा.
- मैसेज पर कर्सर ले जाएँ.
- मेनू
> मैसेज का स्टार हटाएँ पर क्लिक करें.
सभी मैसेज से स्टार हटाएँ
- अपनी चैट लिस्ट के ऊपर बने मेनू
या > स्टार लगाए गए पर क्लिक करें. - स्टार लगाए गए मैसेज के पास मेनू
या > सभी से स्टार हटाएँ > स्टार हटाएँ पर क्लिक करें.