मैसेज पर रिएक्शन कैसे भेजें
आप किसी भी चैट या ग्रुप चैट के मैसेजेस पर इमोजी की मदद से रिएक्ट कर सकते हैं. आप मैसेज के नीचे मौजूद इमोजी पर क्लिक करके सभी रिएक्शन देख सकते हैं.
ध्यान दें:
- आप एक मैसेज पर एक ही रिएक्शन भेज सकते हैं.
- गायब होने वाले मैसेज पर भेजा गया रिएक्शन, मैसेज के साथ ही गायब हो जाएगा.
- रिएक्शन या रिएक्शन की संख्या को छिपाया नहीं जा सकता.
- रिएक्शन मिटाने से पहले या रिएक्शन न मिट पाने पर, आपके कॉन्टैक्ट आपका रिएक्शन देख सकते हैं. अगर आप रिएक्शन नहीं हटा पाते हैं, तो आपको इसका नोटिफ़िकेशन नहीं भेजा जाएगा.
मैसेज पर रिएक्शन ऐसे भेजें
आप जिस यूज़र के मैसेज पर रिएक्ट करेंगे, सिर्फ़ उसे ही नोटिफ़िकेशन मिलेगा.
- मैसेज पर रिएक्ट करने के लिए उस पर होवर करें, फिर मेनू > मैसेज पर रिएक्ट करें पर क्लिक करें.
- स्क्रीन पर दिख रहे इमोजी में से किसी एक को चुनें.
अपना रिएक्शन ऐसे बदलें
आप रिएक्शन भेजने के बाद उसे बदल भी सकते हैं.
- आपने जिस मैसेज पर रिएक्ट किया था उस पर होवर करें, फिर मेनू > मैसेज पर रिएक्ट करें पर क्लिक करें.
- कोई अन्य इमोजी चुनें.
रिएक्शन ऐसे हटाएँ
आप किसी मैसेज से अपना रिएक्शन हटा भी सकते हैं. अगर आप रिएक्शन हटा लेते हैं, तो मैसेज भेजने वाले यूज़र को इस बारे में नोटिफ़िकेशन नहीं भेजा जाएगा.
- आपने जिस मैसेज पर रिएक्ट किया था उस पर होवर करें, फिर मेनू > मैसेज पर रिएक्ट करें पर क्लिक करें.
- रिएक्शन हटाने के लिए रिएक्ट की गई इमोजी चुनें.