वॉइस मैसेज का प्रीव्यू कैसे सुनें
अगर आप वॉइस मैसेज भेजने से पहले उसका प्रीव्यू सुन लेंगे, तो आप पूरे भरोसे के साथ वह मैसेज पाएँगे.
वॉइस मैसेज का प्रीव्यू ऐसे सुनें
अपना वॉइस मैसेज भेजने से पहले आप उसे सुन सकते हैं.
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- माइक्रोफ़ोन
पर क्लिक करें और बोलना शुरू करें. - रिकॉर्डिंग पूरी होने के बाद रोकें
पर क्लिक करें. - अपनी रिकॉर्डिंग सुनने के लिए चलाएँ
पर क्लिक करें. आप रिकॉर्डिंग के किसी खास हिस्से पर टैप करके उसे वहाँ से सुन सकते हैं - वॉइस मैसेज मिटाने के लिए ट्रैश कैन
पर क्लिक करें, रिकॉर्डिंग जारी रखने के लिए फिर से शुरू करें पर क्लिक करें. इसके अलावा, रिकॉर्डिंग भेजने के लिए भेजें पर क्लिक करें.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि वॉइस मैसेज कैसे भेजते हैं