WhatsApp पर वॉइस मैसेज कैसे सुनें
WhatsApp पर मिलने वाले वॉइस मैसेजेस ऑटोमैटिकली डाउनलोड हो जाते हैं.
अगर आपको मिलने वाले वॉइस मैसेजेस पर:
- हरा माइक्रोफ़ोन
दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपने वॉइस मैसेज अभी तक नहीं सुना है. - नीला माइक्रोफ़ोन
दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपने उन्हें सुन लिया है.
वॉइस मैसेज ऐसे चलाएँ
- जो वॉइस मैसेज आपने भेजे हैं या आपको मिले हैं उन्हें सुनने के लिए चलाएँ
पर क्लिक करें. - वॉइस मैसेज ऐसे सुनें
- कंप्यूटर के स्पीकर से: आप कंप्यूटर के स्पीकर की मदद से मैसेज सुन सकते हैं.
- हेडफ़ोन पर: कंप्यूटर को हेडफ़ोन से कनेक्ट करके आप वॉइस मैसेज सुन सकते हैं.
- वॉइस मैसेज सुनते समय आप 1x आइकन पर टैप करके मैसेज की स्पीड 1.5x या 2x तक बढ़ा सकते हैं.
- आप वेवफ़ॉर्म पर दिख रहे डॉट पर क्लिक करके, उस टाइमस्टैंप तक ड्रैग कर सकते हैं जहाँ से आप वॉइस मैसेज सुनना चाहते हैं.
- अगर आप WhatsApp पर वॉइस मैसेज चलाने के बाद, एक चैट या ग्रुप चैट से अन्य चैट या ग्रुप चैट्स पर जाते हैं, तो भी वॉइस मैसेज चलता रहेगा.
- जब आप वॉइस मैसेज चलाकर चैट से बाहर निकल जाते हैं, तो आपको अपने विंडो के स्क्रीन पर सबसे नीचे मिनी प्लेयर दिखेगा.
- इस मिनी प्लेयर से आप वॉइस मैसेज को रोक/चला सकते हैं या बंद कर सकते हैं या फिर उसी चैट पर वापस जा सकते हैं.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि वॉइस मैसेज कैसे भेजते हैं