WhatsApp पर नोटिफ़िकेशन कैसे मैनेज करें
आप WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर नोटिफ़िकेशन आसानी से मैनेज कर सकते हैं.
WhatsApp वेब/डेस्कटॉप खोलें > मेनू (
यहाँ जाकर आप इनमें बदलाव कर सकते हैं:
आवाज़
डेस्कटॉप अलर्ट
प्रीव्यू दिखाएँ
आप सभी चैट अलर्ट और आवाज़ों को भी कुछ समय के लिए ऑफ़ कर सकते हैं. नोटिफ़िकेशन फिर से ऑन करने के लिए, अलर्ट और आवाज़ें ऑफ़ हैं पर क्लिक करें.रीस्टोर करने के लिए क्लिक करें. (
चैट या ग्रुप चैट ऐसे म्यूट करें
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- मेनू
> नोटिफ़िकेशन म्यूट करें पर क्लिक करें. - चुनें कि कितने समय के लिए ऑफ़ करना चाहते हैं:
- 8 घंटे के लिए
- 1 सप्ताह के लिए
- हमेशा के लिए
- नोटिफ़िकेशन म्यूट करें पर क्लिक करें.
नोटिफ़िकेशन फिर से ऑन करने के लिए, म्यूट की गई चैट ढूँढें और मेनू
ध्यान दें: अगर आप अपने फ़ोन पर किसी चैट या ग्रुप चैट को म्यूट करते हैं, तो वह WhatsApp वेब और डेस्कटॉप पर भी म्यूट हो जाएगी. आपके फ़ोन और कंप्यूटर की बाकी सभी नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स अलग-अलग होती हैं. उनका एक-दूसरे पर कोई असर नहीं पड़ता.
सभी नोटिफ़िकेशन ऐसे ऑफ़ करें
सभी नोटिफ़िकेशन (जिनमें इनकमिंग कॉल्स भी शामिल हैं) ऑफ़ करने के लिए WhatsApp वेब/डेस्कटॉप को बंद करें. डेस्कटॉप नोटिफ़िकेशन ऑन करने के लिए WhatsApp खोलें.
इसके अलावा, आप Mac पर 'डू-नॉट-डिस्टर्ब' और Windows पर 'फ़ोकस असिस्ट' फ़ीचर ऑन कर सकते हैं. नोटिफ़िकेशन ऑफ़ करने के बारे में ज़्यादा जानकारी के लिए Apple सपोर्ट वेबसाइट या Microsoft सपोर्ट की वेबसाइट पर जाएँ.