आप सिर्फ़ खुद के लिए मैसेज डिलीट कर सकते हैं या सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का अनुरोध करें.
सभी के लिए मैसेज डिलीट करना
आप ‘सभी के लिए मैसेज डिलीट करें’ फ़ीचर का इस्तेमाल करके चैट या ग्रुप चैट में भेजे गए किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकते हैं. यह फ़ीचर तब बहुत काम आता है जब आप किसी ग्रुप या चैट पर गलती से मैसेज भेज देते हैं.
जो मैसेज सभी के लिए डिलीट कर दिए जाते हैं उनकी जगह यह दिखता है:
“आपने यह मैसेज डिलीट कर दिया”
सभी के लिए मैसेज डिलीट करने के लिए:
WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएं जिसके मैसेज आप डिलीट करना चाहते हैं.
मेनू पर क्लिक करें.
मैसेज डिलीट करें > सभी के लिए डिलीट करें पर क्लिक करें.
नोट:
मैसेज सभी के लिए डिलीट किया जाए, इसके लिए ज़रूरी है कि आपके और मैसेज पाने वालों के पास WhatsApp का नया वर्शन हो.
iOS पर WhatsApp का इस्तेमाल करने वालों के पास आपकी भेजी गई मीडिया फ़ाइलें, WhatsApp चैट से मैसेज डिलीट करने के बाद भी उनके ‘फ़ोटो’ में सेव रहती हैं.
डिलीट करने से पहले या डिलीट करने के बाद भी मैसेज न मिटने पर, मैसेज पाने वाले आपके मैसेज देख सकते हैं.
अगर मैसेज सभी के लिए डिलीट नहीं होता, तो आपको सूचना नहीं दी जाएगी.
मैसेज भेजने के एक घंटे तक ही आप सभी के लिए मैसेज डिलीट करने का अनुरोध कर सकते हैं.
खुद के लिए मैसेज डिलीट करना
आपने जो मैसेज भेजे हैं या आपको जो मैसेज मिले हैं आप उन्हें अपने फ़ोन से डिलीट कर सकते हैं. इससे पाने वालों की चैट पर कोई असर नहीं पड़ेगा. पाने वालों को अभी भी उनकी चैट स्क्रीन में मैसेज दिखेंगे.
WhatsApp खोलें और उस चैट पर जाएं जिसके मैसेज आप डिलीट करना चाहते हैं.
मेनू पर क्लिक करें.
मैसेज डिलीट करें > मेरे लिए डिलीट करें पर क्लिक करें.