WhatsApp ग्रुप कैसे बनाएँ और उसमें लोगों को आमंत्रित कैसे करें
आप WhatsApp ग्रुप में ज़्यादा से ज़्यादा 256 सदस्य शामिल कर सकते हैं.
WhatsApp ग्रुप ऐसे बनाएँ
- WhatsApp में अपनी चैट लिस्ट के ऊपर बने मेनू (
या ) आइकन पर क्लिक करें.- या फिर, नई चैट आइकन पर क्लिक करें.
- नया ग्रुप पर क्लिक करें.
- आप जिन कॉन्टैक्ट्स को ग्रुप में जोड़ना चाहते हैं उन्हें सर्च करें या चुनें. इसके बाद हरे रंग के ऐरो पर क्लिक करें.
- ग्रुप का नाम लिखें. ग्रुप के सभी सदस्यों को यही नाम दिखेगा.
- यह नाम 25 अक्षरों से बड़ा नहीं हो सकता.
- आप इमोजी आइकन पर क्लिक करके अपने ग्रुप के नाम में इमोजी जोड़ सकते हैं.
- आप ग्रुप फ़ोटो जोड़ें
पर क्लिक करके फ़ोटो जोड़ सकते हैं. ग्रुप फ़ोटो जोड़ने के लिए फ़ोटो लें, फ़ोटो अपलोड करें या वेब पर सर्च करें में से कोई ऑप्शन चुन सकते हैं. यह फ़ोटो आपकी चैट लिस्ट में ग्रुप के नाम के साथ दिखेगी.
- ग्रुप बन जाने के बाद हरे रंग के चेक मार्क पर क्लिक करें.
लिंक भेजकर लोगों को ग्रुप में ऐसे आमंत्रित करें
अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो आप लोगों को लिंक भेजकर ग्रुप में आमंत्रित कर सकते हैं. पुराने आमंत्रण लिंक की जगह नया आमंत्रण लिंक बनाने के लिए एडमिन जब चाहें लिंक रीसेट कर सकते हैं.
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- या फिर, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मेनू (
या ) > ग्रुप की डीटेल्स पर क्लिक करें.
- या फिर, स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मेनू (
- लिंक भेजकर ग्रुप में आमंत्रित करें पर क्लिक करें.
- WhatsApp से लिंक भेजें या लिंक कॉपी करें में से कोई एक ऑप्शन चुनें.
- अगर WhatsApp से लिंक भेज रहे हैं, तो कॉन्टैक्ट खोजें या चुनें और भेजें पर क्लिक करें.
- लिंक रीसेट करने के लिए, लिंक रीसेट करें > लिंक रीसेट करें पर क्लिक करें.
ध्यान दें:
- आमंत्रण लिंक का इस्तेमाल करके कोई भी WhatsApp यूज़र ग्रुप में शामिल हो सकता है, इसलिए यह लिंक सिर्फ़ उन लोगों के साथ शेयर करें जिन पर आपको भरोसा है. यूज़र्स यह लिंक दूसरों को फ़ॉरवर्ड भी कर सकते हैं. ऐसे में लोग इस लिंक का इस्तेमाल करके एडमिन की अनुमति के बिना ग्रुप में शामिल हो सकते हैं.
- आने वाले महीनों में ग्रुप में ज़्यादा सदस्य जोड़े जा सकेंगे. आपको इस फ़ीचर के लिए थोड़ा इंतज़ार करना पड़ सकता है.