ग्रुप एडमिन से जुड़ी सेटिंग्स कैसे बदलें
आमतौर पर, ग्रुप का कोई भी सदस्य ग्रुप में मैसेज भेज सकता है और ग्रुप की डीटेल्स जैसे कि ग्रुप का नाम, फ़ोटो या ग्रुप के बारे में जानकारी बदल सकता है. हालाँकि, ग्रुप एडमिन, ग्रुप की सेटिंग्स को इस तरह बदल सकते हैं कि सिर्फ़ एडमिन ही ग्रुप की डीटेल्स एडिट कर सकते हैं या ग्रुप में मैसेज भेज सकते हैं.
ग्रुप की डीटेल्स से जुड़ी सेटिंग्स बदलने के लिए:
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- या फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मेनू (
या ) पर क्लिक करके ग्रुप की डीटेल्स पर क्लिक करें.
- या फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मेनू (
- ग्रुप सेटिंग्स पर क्लिक करके इस ग्रुप की डीटेल्स कौन बदल सकता है पर क्लिक करें.
- ग्रुप की डीटेल्स एडिट करने की अनुमति देने के लिए सभी सदस्य या केवल एडमिन में से कोई एक ऑप्शन चुनें.
- कन्फ़र्म करें पर क्लिक करें.
ग्रुप में मैसेज भेजने से जुड़ी सेटिंग्स बदलने के लिए:
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ग्रुप के नाम पर क्लिक करें.
- या फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मेनू (
या ) पर क्लिक करके ग्रुप की डीटेल्स पर क्लिक करें.
- या फिर स्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं ओर मेनू (
- ग्रुप सेटिंग्स पर क्लिक करके मैसेज भेजें पर क्लिक करें.
- ग्रुप में मैसेज भेजने की अनुमति देने के लिए सभी सदस्य या केवल एडमिन में से कोई एक ऑप्शन चुनें.
- कन्फ़र्म करें पर क्लिक करें.
ग्रुप के सदस्य, 'एडमिन' पर क्लिक करने के बाद उस एडमिन के नाम पर क्लिक कर सकते हैं जिसे वे मैसेज भेजना चाहते हैं.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि ग्रुप में बदलाव कैसे करते हैं