‘संग्रहित करें’ फ़ीचर से आप अपनी किसी भी चैट या ग्रुप चैट को चैट सूची से छिपा सकते हैं, ताकि आप अपनी बातचीत बेहतर तरीके से व्यवस्थित कर सकें.
नोट: किसी चैट को संग्रहित करने से वह डिलीट नहीं होती है.
किसी चैट या ग्रुप को संग्रहित करना
- जिस चैट या ग्रुप चैट को आप संग्रहित करना चाहते हैं, उस पर होवर करें फिर मेनू (
) पर क्लिक करें. - चैट संग्रहित करें पर क्लिक करें.
किसी चैट या ग्रुप को असंग्रहित करना
- संपर्क या ग्रुप का नाम ढूंढें.
- इसके अलावा आप चैट सूची के ऊपर मेनू (
या
) > संग्रहित की गई चैट पर क्लिक करके भी संग्रहित कर सकते हैं.
- जिस चैट या ग्रुप चैट को आप असंग्रहित करना चाहते हैं, उस पर होवर करें फिर मेनू
> चैट को असंग्रहित करें पर क्लिक करें.
संबंधित जानकारी:
Android | iPhone | KaiOS पर चैट या ग्रुप को संग्रहित या असंग्रहित करने का तरीका