लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर मैसेज हिस्ट्री के बारे में जानकारी
जब आप कोई डिवाइस लिंक करते हैं तो आपका फ़ोन हाल ही के मैसेजेस की कॉपी, लिंक किए गए नए डिवाइस पर भेजता है. यह कॉपी एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड होती है और नए डिवाइस पर लोकल बैकअप के तौर पर सेव की जाती है. आपकी चैट्स में मौजूद मैसेजेस की संख्या के हिसाब से, लिंक किए डिवाइसेज़ पर मैसेज हिस्ट्री दिखने में कुछ समय लग सकता है.
ध्यान दें: सभी मैसेजेस और चैट्स, आपके फ़ोन से लिंक किए गए डिवाइसेज़ पर सिंक नहीं किए जाते. WhatsApp डेस्कटॉप पर WhatsApp वेब से ज़्यादा मैसेजेस सिंक किए जा सकते हैं. WhatsApp पर मौजूद अपनी पूरी मैसेज हिस्ट्री देखने या उसे सर्च करने के लिए अपना फ़ोन चेक करें.