स्टिकर को डाउनलोड करने और उसका इस्तेमाल करने के लिए:
कोई भी चैट या ग्रुप चैट खोलें.
टेक्स्ट इनपुट फ़ील्ड़ के बगल में इमोजी > स्टिकर पर टैप करें.
स्टिकर पैक जोड़ने के लिए, जोड़ें पर टैप करें.
स्टिकर दिखने पर आप उस स्टिकर को डाउनलोड करें जिसे आप प्राप्त करना चाहते हैं, स्टिकर पैक के बगल में डाउनलोड करें पर टैप करें. जब पूछा जाए तो डाउनलोड करें • {फ़ाइल साइज़} पर टैप करें.
डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद हरे रंग का चेकमार्क दिखाई देगा.
वापस जाएँ पर टैप करें.
आप जिस स्टिकर को भेजना चाहते हैं उसपर टैप करें.
कृपया ध्यान दें कि स्टिकर पर टैप करते ही स्टिकर भेज दिया जाता है.
अतिरिक्त विकल्प:
हाल ही में इस्तेमाल किए गए स्टिकर को देखने के लिए हाल ही में टैप करें.
अपने पसंदीदा स्टिकर देखने के लिए पसंदीदा को टैप करें.
किसी स्टिकर को पसंदीदा से हटाने के लिए, चैट या ग्रुप चैट में स्टिकर पर हल्के से टैप करें > पसंदीदा से हटाएँ पर टैप करें या फिर आप इमोजी > स्टिकर पर भी टैप कर सकते हैं. आप जिस भी स्टिकर को पसंदीदा में जोड़ना चाहते हैं उसपर टैप करें और थोड़ी देर तक दबा कर रखें, फिर जोड़ें पर टैप करें.
किसी स्टिकर को पसंदीदा से हटाने के लिए, चैट या ग्रुप चैट में स्टिकर पर हल्के से टैप करें > पसंदीदा से हटाएँ पर टैप करें. या फिर आप इमोजी > स्टिकर > पसंदीदा पर भी टैप कर सकते हैं. आप जिस भी स्टिकर को पसंदीदा से हटाना चाहते हैं उसपर टैप करें और थोड़ी देर तक दबा कर रखें, फिर हटाएँ पर टैप करें.
अगर आप दिल वाले बॉक्स पर टैप करते हैं, तो आपको कई प्रकार के स्टिकर दिखेंगे, जहाँ इमोजी के आधार पर स्टिकर्स को सूचीबद्ध किया जाता है.
उदाहरण: दिल वाले बॉक्स पर टैप करने से वह सभी स्टिकर दिखाई देंगे जिनमें दिल बना होगा.
अगर आप अन्य स्टिकर देखना चाहते हैं, तो जोड़ें पर टैप करें. सभी स्टिकर टैब में सबसे नीचे तक स्क्रोल करें और अन्य स्टिकर पाएँ पर टैप करें. इस पर टैप करने से आप Google Play स्टोर पर जाएँगे, जहाँ से आप स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं.
डाउनलोड किए गए स्टिकर पैक को देखने के लिएजोड़ें > मेरे स्टिकर टैब पर टैप करें. अगर आप किसी स्टिकर पैक को डिलीट करना चाहते हैं, तो डिलीट करें > डिलीट करें पर टैप करें. अपने स्टिकर पैक का क्रम बदलने के लिए स्टिकर पैक के बगल में बने रीऑर्डर करें बटन पर टैप करके ड्रैग करें.
जब स्टिकर पैक को अपडेट करना होगा, तो हरे रंग का डॉट दिखने पर जोड़ें टैप करें. सभी स्टिकर टैब में, जिस स्टिकर पैक को आप अपडेट करना चाहते हैं तो उसके बगल में अपडेट करें पर टैप करें. जब पूछा जाए तो अपडेट करें • {फ़ाइल आकार} पर टैप करें.
डाउनलोड पूरा हो जाने के बाद हरे रंग का चेकमार्क दिखाई देगा.
स्टिकर WhatsApp के नए वर्शन पर उपलब्ध है. अगर आपको WhatsApp पर स्टिकर नहीं दिख रहे हैं, तो कृपया WhatsApp को अपडेट करें. जानें कि iPhone पर स्टिकर का इस्तेमाल कैसे किया जाता है.
इस लेख से जानें कि WhatsApp के लिए स्टिकर कैसे बनाए जाते हैं.