WhatsApp को फिर से इंस्टॉल करने से पहले आप अपने WhatsApp चैट्स का बैकअप ले लें या उन्हें एक्स्पोर्ट कर लें. Windows फ़ोन पर WhatsApp को इंस्टॉल और अनइंस्टॉल करने के लिए:
- स्टार्ट स्क्रीन पर दाएँ से बाएँ ओर स्वाइप करें.
- WhatsApp पर जाने के लिए स्क्रोल करें, चिह्न को देर तक दबाएँ और अनइंस्टॉल करें को चुनें.
- स्टोर खोलें और नए संस्करण को डाउनलोड करें.
- WhatsApp को इंस्टॉल करने के लिए स्क्रीन पर दिए गए निर्देशों का पालन करें.
जानें कि Android | iPhone पर WhatsApp को फिर से इंस्टॉल कैसे किया जा सकता है.