WhatsApp के चिह्न के बगल में संदेश की गिनती को बैज कहते हैं. यह फ़ीचर आपके फ़ोन के निर्माता की तरफ से दी जाती है. इसके अलावा कुछ लांचर जैसे Nova या Notifyer जैसे ऐप्स आपके फ़ोन पर बैज दिखाने की क्षमता रखते हैं.
अगर आपको अपने WhatsApp के चिह्न पर बैज नहीं दिख रहा है, तो फिर आपको अपना शॉर्टकट मिटा के अपने ऐप ड्रावर से एक नया शॉर्टकट बनाना पड़ सकता है.
होमस्क्रीन से शॉर्टकट को हटाने के लिए शॉर्टकट को टैप करके होल्ड करें और फिर WhatsApp चिह्न को मिटाएँ चिह्न पर ले जाएँ (ज्यादातर स्क्रीन के ऊपर पाया जाता है).
अगर आपको बैज गलत गिनती दिख रही है, तो कृपया यह लेख पढ़े.