प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को कस्टमर्स के साथ कैसे शेयर करें
आप अपना कैटेलॉग शेयर करके नए और मौजूदा कस्टमर्स को अपने प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ के बारे में बता सकते हैं.
चैट या ग्रुप चैट में अपना कैटेलॉग ऐसे शेयर करें
- WhatsApp Business ऐप में कोई चैट खोलें.
- लिखने के लिए दी गई जगह के बगल में मौजूद अटैच करें
पर टैप करें. इसके बाद, कैटेलॉग पर टैप करें. - भेजें
पर टैप करें.
चैट या ग्रुप चैट में प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ ऐसे शेयर करें
- WhatsApp Business ऐप में कोई चैट खोलें.
- लिखने के लिए दी गई जगह के बगल में मौजूद अटैच करें
पर टैप करें. इसके बाद, कैटेलॉग पर टैप करें. - वह प्रोडक्ट या सर्विस चुनें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
- भेजें
पर टैप करें.
पूरा कैटेलॉग ऐसे शेयर करें
- WhatsApp Business ऐप खोलें.
- अन्य ऑप्शन
> बिज़नेस टूल्स > कैटेलॉग पर टैप करें. - अन्य ऑप्शन > शेयर करें पर टैप करें.
- इसके बाद, आप WhatsApp Business ऐप के ज़रिए अपने मौजूदा कॉन्टैक्ट्स या संभावित कस्टमर्स को यह लिंक भेज सकते हैं. या फिर, आप ईमेल या किसी अन्य थर्ड पार्टी मैसेजिंग ऐप की मदद से भी यह लिंक शेयर कर सकते हैं.
किसी एक प्रोडक्ट या सर्विस को ऐसे शेयर करें
- WhatsApp Business ऐप खोलें > सेटिंग्ज़ > बिज़नेस टूल्स > कैटेलॉग पर टैप करें.
- वह प्रोडक्ट या सर्विस चुनें, जिसे आप शेयर करना चाहते हैं.
- अन्य ऑप्शन पर टैप करें.
- इसके बाद, आप नीचे दिए किसी भी ऑप्शन को चुनकर उस प्रोडक्ट या सर्विस को अपने कॉन्टैक्ट्स या नए कस्टमर्स को फ़ॉरवर्ड या शेयर कर सकते हैं:
- आइटम फ़ॉरवर्ड करें
: WhatsApp Business ऐप के ज़रिए सीधे अपने कॉन्टैक्ट्स के साथ आइटम शेयर करें. - शेयर करें
: WhatsApp Business ऐप, ईमेल या किसी थर्ड पार्टी मैसेजिंग ऐप की मदद से आइटम का लिंक शेयर करें.
- आइटम फ़ॉरवर्ड करें
ध्यान दें: कैटेलॉग और आइटम के लिंक शेयर करने से पहले कस्टमाइज़ नहीं किए जा सकते, क्योंकि ये ऑटोमैटिकली जेनरेट होते हैं.