अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल एडिट करने का तरीका
आप अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल में अपने बिज़नेस का नाम, पता, कैटेगरी, वर्णन, ईमेल और वेबसाइट के साथ-साथ अपनी कंपनी के बारे में जानकारी जोड़ सकते हैं. लोग जब आपकी प्रोफ़ाइल को देखते हैं, तो यह जानकारी उन्हें आसानी से मिल सकती है.
अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल को एडिट करने के लिए:
- WhatsApp Business ऐप खोलें > सेटिंग्स > बिज़नेस टूल्स > बिज़नेस प्रोफ़ाइल पर टैप करें.
- अपडेट करने के लिए किसी भी फ़ील्ड पर टैप करें, फिर सेव करें पर टैप करें.