WhatsApp Business एक ऐसा ऐप है जिसे छोटे बिज़नेस के लिए मुफ़्त में डाउनलोड किया जा सकता है.
ऐप डाउनलोड करने से पहले कृपया नीचे दी गई चीज़ें पढ़ लें:
अगर आपके पास पहले से WhatsApp Messenger अकाउंट है, तो आप अपनी चैट्स और मीडिया सहित नए WhatsApp Business अकाउंट में आसानी से अपना अकाउंट ट्रांसफ़र कर सकते हैं.
अगर आप WhatsApp Business का इस्तेमाल करना बंद कर देते हैं, तो आपकी चैट्स वापस WhatsApp Messenger में ट्रांसफ़र नहीं की जा सकेगी.
आप WhatsApp Business और WhatsApp Messenger, दोनों का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं, बस दोनों अलग-अलग फ़ोन नंबर से लिंक होने चाहिए. एक समय में दोनों ऐप को एक ही फ़ोन नंबर से लिंक नहीं किया जा सकता.