WhatsApp Business ऐप में अवे मैसेजेस का इस्तेमाल कैसे करें
जब आप बिज़ी हों या ऑफ़िस से बाहर हों, तो आप अपने सभी कॉन्टैक्ट्स या कुछ कॉन्टैक्ट्स को ऑटोमैटिकली मैसेज भेजने के लिए 'अवे मैसेज' सेट कर सकते हैं. आप अवे मैसेज भेजने का समय भी शेड्यूल कर सकते हैं, जैसे कि जब शॉप बंद रहती है, तब अवे मैसेज ऑटोमैटिकली भेज दिया जाएगा.
अवे मैसेज सेट करने के लिए:
अन्य ऑप्शन > बिज़नेस टूल्स > अवे मैसेज पर टैप करें.
अवे मैसेज भेजें को ऑन करें.
मैसेज एडिट करने के लिए ठीक है पर टैप करें.
शेड्यूल पर जाएँ और इनमें से किसी ऑप्शन को टैप करके चुनें:
हमेशा ऑटोमेटेड मैसेज भेजने के लिए हमेशा भेजें पर टैप करें
सिर्फ़ चुने हुए समय पर ऑटोमेटेड मैसेज भेजने के लिए शेड्यूल सेट करें पर टैप करें.
बिज़नेस बंद होने के बाद ऑटोमेटेड मैसेज भेजने के लिए तब भेजें जब बिज़नेस बंद हो पर टैप करें. यह ऑप्शन सिर्फ़ तब उपलब्ध होता है, जब आपने अपनी बिज़नेस प्रोफ़ाइल में अपने बिज़नेस का समय सेट किया हुआ हो. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
'प्राप्तकर्ता' पर जाएँ और इनमें से किसी ऑप्शन को टैप करके चुनें:
सभी को पर टैप करके आप उन लोगों को ग्रीटिंग मैसेज भेज सकते हैं, जो शॉप बंद होने के बाद आपको मैसेज भेजते हैं.
जो एड्रेस बुक में नहीं हैं पर टैप करके आप उन लोगों को ग्रीटिंग मैसेज भेज सकते हैं, जो आपके फ़ोन की एड्रेस बुक में नहीं हैं.
इनके अलावा सभी… पर टैप करके आप कुछ चुनिंदा लोगों को छोड़कर बाकी सभी को ग्रीटिंग मैसेज भेज सकते हैं.
सिर्फ़ इन्हें भेजें… पर टैप करके आप चुनिंदा लोगों को ही ग्रीटिंग मैसेज भेज सकते हैं.
सेव करें पर टैप करें.
ध्यान दें: अवे मैसेज सिर्फ़ तभी भेजे जाते हैं, जब आपके फोन में इंटरनेट ठीक से काम कर रहा होता है.