जानें कि ग्राहकों के साथ प्रोडक्ट या सर्विस कैसे शेयर करते हैं
आप अपने ग्राहकों के साथ अपना कैटेलॉग शेयर करके उन्हें अपने प्रोडक्ट या सर्विस के बारे में बता सकते हैं.
किसी चैट या ग्रुप चैट में अपना कैटेलॉग शेयर करें
- WhatsApp Business ऐप में कोई चैट खोलें.
- टेक्स्ट फ़ील्ड के साथ बने अटैचमेंट चिह्न पर टैप करें.
- फिर कैटेलॉग पर टैप करें.
- सबसे ऊपर बने सभी आइटम भेजें पर टैप करें.
किसी चैट या ग्रुप चैट में प्रोडक्ट्स या सर्विस शेयर करें
- WhatsApp Business ऐप में कोई चैट खोलें.
- टेक्स्ट फ़ील्ड के साथ बने अटैचमेंट चिह्न पर टैप करें.
- फिर कैटेलॉग पर टैप करें.
- उन प्रोडक्ट्स या सर्विसेज़ को चुनें, जिन्हें आप शेयर करना चाहते हैं.
- भेजें पर टैप करें.
कैटेलॉग मैनेजर से पूरा कैटेलॉग शेयर करें
- WhatsApp Business ऐप खोलें > सेटिंग्स > बिज़नेस टूल्स > कैटेलॉग पर जाएँ.
- जब आप कैटेलॉग मैनेजर पर हों, तो स्क्रीन में ऊपर दाईं ओर बने लिंक चिह्न पर टैप करें.
- फिर आप नीचे दिए किसी भी विकल्प को चुनकर अपने संपर्कों या नए ग्राहकों के साथ पूरा कैटेलॉग शेयर कर सकते हैं:
- WhatsApp पर दूसरों के साथ कैटेलॉग का लिंक शेयर करने के लिए WhatsApp Business से लिंक भेजें चुनें
- लिंक कॉपी करने के लिए लिंक कॉपी करें चुनें
- ईमेल या किसी दूसरे मैसेजिंग ऐप पर कैटेलॉग शेयर करने के लिए लिंक शेयर करें चुनें.
कैटेलॉग मैनेजर से कोई प्रोडक्ट या सर्विस शेयर करें
- WhatsApp Business ऐप खोलें > सेटिंग्स > बिज़नेस टूल्स > कैटेलॉग पर जाएँ.
- कैटेलॉग मैनेजर से उस आइटम को चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं. फिर, ऊपर दाईं ओर बने लिंक चिह्न पर टैप करें.
- फिर आप नीचे दिए किसी भी विकल्प को चुनकर अपने संपर्कों या नए ग्राहकों के साथ अपने कैटेलॉग की कोई भी आइटम शेयर कर सकते हैं:
- WhatsApp पर दूसरों के साथ चुने गए आइटम का लिंक शेयर करने के लिए WhatsApp Business से लिंक भेजें चुनें
- लिंक कॉपी करने के लिए लिंक कॉपी करें चुनें
- ईमेल या किसी सोशल मीडिया पर चुनें गए आइटम को शेयर करने के लिए लिंक शेयर करें चुनें.
कैटेलॉग और आइटम लिंक को शेयर करने से पहले कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता है क्योंकि वे ऑटोमैटिकली जनरेट होते हैं.