अपने कैमरे से फ़ोटो लेने के लिए फ़ोटो भेजें दबाएँ या फिर अपनी गैलरी से फ़ोटो चुनें. आप अपनी फ़ोटो के बारे में भी लिख सकते हैं, उसे नाम दे सकते हैं.
अपने कैमरे से वीडियो लेने के लिए वीडियो भेजें दबाएँ या फिर अपने फ़ोन से कोई वीडियो चुनें. आप अपनी वीडियो के बारे में भी लिख सकते हैं, उसे नाम दे सकते हैं.
अपने फ़ोन में पहले से मौजूद ऑडियो को भेजने के लिए ऑडियो भेजें दबाएँ.
अपने फ़ोन की एड्रेस-बुक में सेव किसी संपर्क की जानकारी भेजने के लिए संपर्क भेजें दबाएँ.
अपना या आस-पास का स्थान भेजने के लिए स्थान भेजें दबाएँ.
भेजें दबाएँ.
ध्यान दें:
अगर आप WhatsApp में प्राप्त फ़ोटो, वीडियो आदि को अपने फ़ोन में सेव करना चाहते हैं, तो विकल्प > सेटिंग्स > चैट > मीडिया को गैलरी में दिखाएँ दबाएँ. फ़ोटो आपके फ़ोन की गैलरी में और वीडियो आपके फ़ोन के वीडियो में सेव हो जाएगी.
आप WhatsApp से 512 MB वाले फ़ोन पर केवल 10 MB तक की फ़ोटो, वीडियो, ऑडियो फ़ाइल भेज या फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं और कम मेमोरी वाले फ़ोन पर 5 MB तक का मीडिया भेज या फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं.