अगर आप ग्रुप को छोड़ते हैं, तो आपको ग्रुप से निकाल दिया जाएगा. लेकिन, आप फिर भी अपनी चैट टैब में उसे देख सकेंगे और चैट इतिहास पढ़ सकेंगे. अगर आप ग्रुप के एकमात्र एडमिन हैं और ग्रुप छोड़ देते हैं, तो किसी भी सदस्य को नया एडमिन बना दिया जाएगा.
ग्रुप छोड़ने के लिए:
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
या फिर आप चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके उसे दबाए रखें. फिर, अधिक विकल्प पर टैप करें.
ग्रुप छोड़ें > छोड़ें पर टैप करें.
ग्रुप मिटाएँ
ग्रुप छोड़ने के बाद आप ग्रुप को मिटा सकते हैं. ग्रुप डिलीट करने के बाद आपको अपने चैट टैब में ग्रुप दिखाई नहीं देगा और सभी चैट्स भी मिटा दिए जाएँगे. ग्रुप छोड़ने के बाद उसे मिटाने के लिए:
WhatsApp ग्रुप चैट खोलें, फिर ग्रुप के नाम पर टैप करें.
या फिर आप चैट टैब में ग्रुप पर टैप करके उसे दबाए रखें.
ग्रुप मिटाएँ >मिटाएँ पर टैप करें.
अगर आप अपने फ़ोन से ग्रुप मीडिया मिटाना नहीं चाहते हैं, तो आपका मेरे फ़ोन से मीडिया मिटाएँ विकल्प अनचेक होना चाहिए.