आप अपने खाते को सुरक्षित रखने के लिए और दूसरों से अपने फ़ोन नंबर को बचाने के लिए यह टिप्स देख सकते हैं:
- आप दो चरणों वाला प्रमाणीकरण चालू करके अपने खाते की सुरक्षा को बढ़ा सकते हैं.
- किसी के भी साथ अपने WhatsApp का 6 अंकों का SMS प्रमाणीकरण कोड शेयर न करें, बेशक वह व्यक्ति आपके जानने-पहचानने वाला हो. WhatsApp कभी भी आपसे प्रमाणीकरण कोड को शेयर करने के लिए नहीं कहता.
- अपने फ़ोन को पासकोड लगाकर लॉक करें.
आप अपने दोस्तों व परिवारजनों से भी इस जानकारी को शेयर करें ताकि उनका WhatsApp खाता भी सुरक्षित रहे.
रीसोर्स
- अगर आपको लगता है कि आपका खाता चोरी हो गया है, तो चोरी हुए खाते लेख को देखें.