स्टेटस प्राइवेसी के बारे में जानकारी
आपके स्टेटस कोई व्यक्ति केवल तभी देख सकता है जब आप दोनों के फ़ोन में एक-दूसरे का नंबर सेव होगा. आप यह चुन सकते हैं कि आपके स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए जाएँ या सिर्फ़ चुने हुए कॉन्टैक्ट के साथ. आमतौर पर आपके स्टेटस आपके सभी कॉन्टैक्ट के साथ शेयर किए जाते हैं.
अपने स्टेटस की प्राइवेसी बदलें
- चैट लिस्ट में स्टेटस पर जाने के लिए 'दाईं' की दबाएँ
- मेरा स्टेटस/स्टेटस जोड़ें पर जाएँ, प्राइवेसी दबाएँ
- इन ऑप्शन में से कोई एक चुनें:
- मेरे कॉन्टैक्ट: आपके सभी कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस देख सकेंगे.
- मेरे कॉन्टैक्ट लेकिन इन्हें छोड़कर…: चुने गए लोगों के अलावा सभी कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस देख सकेंगे.
- सिर्फ़ इनके साथ शेयर करें…: सिर्फ़ चुने गए कॉन्टैक्ट आपके स्टेटस देख सकेंगे.
ध्यान दें
- अगर आप प्राइवेसी सेटिंग्स में कुछ बदलाव करते हैं, तो उससे पहले भेजे गए स्टेटस पर कोई असर नहीं होगा.
- अगर आप किसी ऐसे कॉन्टैक्ट को मिटाते हैं, जिन्होंने कोई स्टेटस देख लिया है, तो उनका नाम स्टेटस एक्सपायर होने तक लिस्ट में दिखाई देगा.
- अगर आपने 'पढ़े गए मैसेज' सेटिंग को ऑफ़ किया हुआ है, तो आप नहीं देख पाएँगे कि आपके स्टेटस किसने देखे हैं.
- अगर किसी कॉन्टैक्ट ने अपनी 'पढ़े गए मैसेज' सेटिंग को ऑफ़ किया है, तो आपको पता नहीं चलेगा कि उन्होंने आपके स्टेटस देखे हैं या नहीं.