वॉइस मैसेज कैसे सुनें
वॉइस मैसेज सुनने के लिए
- वह मैसेज चुनें जिसे आप सुनना चाहते हैं.
- चलाएँ बटन को दबाएँ. वॉइस मैसेज फ़ोन के स्पीकर से सुनाई देगा. अगर आपने हेडफ़ोन लगाया हुआ है, तो मैसेज हेडफ़ोन से सुनाई देंगे.
आपको मिलने वाले वॉइस मैसेज पर, अगर:
- हरा माइक्रोफ़ोन
बना है, तो इसका मतलब है कि आपने वॉइस मैसेज अभी तक नहीं सुने हैं. - नीला माइक्रोफ़ोन
बना है, तो इसका मतलब है कि आपने उन वॉइस मैसेज सुन लिए हैं.
ध्यान दें: नीचे दिया गया वीडियो सिर्फ़ उन WhatsApp यूज़र के लिए है जिनके पास JioPhone या JioPhone 2 है.
संबंधित रीसोर्स:
- वॉइस मैसेज भेजने का तरीका