मीडिया, कॉन्टैक्ट या लोकेशन कैसे भेजें
आप WhatsApp मैसेजेस में इमोजी, मीडिया, कॉन्टैक्ट या लोकेशन भेज सकते हैं.
इमोजी, मीडिया, कॉन्टैक्ट या लोकेशन ऐसे भेजें
- WhatsApp चैट खोलें.
- + दबाएँ.
- आप जो भी भेजना चाहते हैं उसे चुनें और फिर:
- इमोजी चुनने और भेजने के लिए इमोजी दबाएँ.
- GIF चुनने और भेजने के लिए GIF दबाएँ.
- अपने कैमरे से फ़ोटो लेने के लिए फ़ोटो दबाएँ या फिर अपनी गैलरी से फ़ोटो चुनें. आप अपनी फ़ोटो में कैप्शन भी जोड़ सकते हैं.
- कैमरे की मदद से वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए वीडियो दबाएँ या फिर अपने फ़ोन से वीडियो चुनें. आप अपने वीडियो में कैप्शन भी जोड़ सकते हैं.
- अपने फ़ोन में पहले से मौजूद ऑडियो फ़ाइल भेजने के लिए ऑडियो दबाएँ.
- अपने फ़ोन की एड्रेस-बुक में मौजूद कॉन्टैक्ट भेजने के लिए कॉन्टैक्ट दबाएँ.
- अपनी लोकेशन या आस-पास की जगह की जानकारी भेजने के लिए लोकेशन दबाएँ.
- भेजें दबाएँ.
ध्यान दें: आप WhatsApp पर, 512 MB मेमोरी वाले फ़ोन पर सिर्फ़ 10 MB तक और कम मेमोरी वाले फ़ोन पर 5 MB तक के फ़ोटो, वीडियो और ऑडियो भेज या फ़ॉरवर्ड कर सकते हैं.
मीडिया ऐसे सेव करें
अगर आप WhatsApp में मिली मीडिया को अपने फ़ोन में सेव करना चाहते हैं, तो ऑप्शन में जाकर सेटिंग्स पर जाएँ, फिर चैट दबाकर मीडिया को गैलरी में दिखाएँ को दबाएँ. फ़ोटोज़ आपके फ़ोन की गैलरी में सेव होंगी और वीडियो आपके फ़ोन के वीडियो फ़ोल्डर में सेव होंगे.