WhatsApp ग्रुप कैसे छोड़ें और कैसे मिटाएँ
अगर आप ग्रुप एडमिन हैं, तो आप ग्रुप के सभी सदस्यों के लिए ग्रुप को मिटा सकते हैं. ग्रुप को मिटाने से पहले, आपको ग्रुप के सभी सदस्यों को हटाना होगा और फिर ग्रुप छोड़ना होगा.
जब आप किसी ग्रुप को मिटा देंगे, तो वह आपकी चैट लिस्ट में नहीं दिखेगा. साथ ही, आपके फ़ोन से उस ग्रुप की सभी पुरानी चैट्स भी मिट जाएँगी. इसके बाद भी ग्रुप के बाकी सदस्य अपनी चैट लिस्ट में उस ग्रुप को देख सकते हैं. हालाँकि कोई भी सदस्य उस ग्रुप में मैसेज नहीं भेज पाएगा.
ग्रुप के सदस्यों को हटाने के लिए:
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें और ऑप्शन दबाकर ग्रुप की डीटेल्स दबाएँ.
- उस सदस्य को चुनें जिसे आप ग्रुप से हटाना चाहते हैं.
- ऑप्शन दबाकर ग्रुप से हटाएँ दबाएँ और फिर हटाएँ दबाएँ.
ग्रुप ऐसे छोड़ें
किसी ग्रुप को मिटाने के लिए, पहले आपको वह ग्रुप छोड़ना होगा.
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें, फिर ऑप्शन दबाकर ग्रुप की डीटेल्स दबाएँ.
- या फिर अपनी चैट लिस्ट में से ग्रुप चुनें. फिर ऑप्शन दबाएँ.
- ग्रुप छोड़ें दबाकर छोड़ें दबाएँ.
ग्रुप ऐसे मिटाएँ
ग्रुप छोड़ने के बाद आप चाहें तो उस ग्रुप को मिटा भी सकते हैं.
- WhatsApp पर ग्रुप चैट खोलें, फिर ऑप्शन दबाकर ग्रुप की डीटेल्स दबाएँ और फिर ग्रुप मिटाएँ दबाएँ.
- या फिर अपनी चैट लिस्ट में से ग्रुप चुनें. फिर ऑप्शन दबाकर मिटाएँ दबाएँ.
- ठीक है दबाएँ.