मैसेजेस कैसे डिलीट करें
WhatsApp पर किसी भी चैट या ग्रुप चैट में आप सिर्फ़ अपने लिए मैसेजेस डिलीट कर सकते हैं या सभी के लिए मैसेजेस डिलीट करने का अनुरोध कर सकते हैं.
'सभी के लिए मैसेज डिलीट करें' फ़ीचर
इस फ़ीचर की मदद से आप चैट या ग्रुप चैट में भेजे गए किसी खास मैसेज को सभी के लिए डिलीट कर सकते हैं. यह फ़ीचर खास तौर पर तब बहुत काम आता है जब आपने किसी चैट या ग्रुप चैट में गलती से मैसेज भेज दिया हो या आपके मैसेज में कोई गलती हो.
जो मैसेजेस सफलतापूर्वक सभी के लिए डिलीट किए जाते हैं उनकी जगह यह दिखता है:
“आपने यह मैसेज डिलीट कर दिया है”
जब आपका कॉन्टैक्ट किसी मैसेज को डिलीट करता है, तब उसकी जगह यह दिखता है:
“यह मैसेज डिलीट कर दिया गया”
सभी के लिए मैसेज ऐसे डिलीट करें
- किसी व्यक्तिगत चैट या ग्रुप चैट से वह मैसेज चुनें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
- ऑप्शन > डिलीट करें > सभी के लिए डिलीट करें को दबाएँ.
नोट:
- मैसेजेस सभी के लिए सफलतापूर्वक डिलीट कर दिए जाएँ, इसके लिए ज़रूरी है कि आप और मैसेज पाने वाले यूज़र्स WhatsApp का नया वर्शन इस्तेमाल कर रहे हों.
- अगर आपने iOS यूज़र्स की WhatsApp चैट से कोई मीडिया डिलीट किया है, तो हो सकता है कि वह अब भी उनके Photos ऐप में मौजूद हो.
- मैसेज डिलीट करने से पहले या सही ढंग से डिलीट न किए जाने पर, मैसेज पाने वाले यूज़र्स उसे देख सकते हैं.
- अगर मैसेज सभी के लिए डिलीट नहीं होता है, तो आपको इसका नोटिफ़िकेशन नहीं मिलेगा.
- आप मैसेज भेजने के लगभग एक घंटे तक ही 'सभी के लिए डिलीट करें' फ़ीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
- आप KaiOS पर एक साथ कई मैसेजेस नहीं डिलीट कर सकते.
'मेरे लिए मैसेज डिलीट करें' फ़ीचर
इस फ़ीचर की मदद से आप सिर्फ़ अपने फ़ोन से भेजे गए या प्राप्त किए गए मैसेजेस डिलीट कर सकते हैं. इस फ़ीचर का असर प्राप्तकर्ता की चैट पर नहीं पड़ता है. मैसेज पाने वाले यूज़र की चैट स्क्रीन पर यह मैसेज अभी भी दिखेगा.
अपने लिए मैसेज ऐसे डिलीट करें.
- किसी व्यक्तिगत चैट या ग्रुप चैट से वह मैसेज चुनें, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं.
- ऑप्शन > डिलीट करें > मेरे लिए डिलीट करें को दबाएँ.