मेरे वॉइस मेसेज 9 सेकंड के बाद रिकॉर्ड करना क्यों बंद कर देते हैं?
यह समस्या आपके फ़ोन के स्क्रीन के मल्टी-टच फ़ीचर में हस्तक्षेप कि वजह से होती है, जैसे केस या किसी स्क्रीन प्रोटेक्टर की वजह से. कृपया अपने फ़ोन से सभी ऐक्सेसरी निकाल के इस फ़ीचर का फिर से प्रयास करें.