बैज की संख्या न दिखने पर क्या करें
आमतौर पर, WhatsApp आइकन पर गलत बैज संख्या तब दिखती है जब आपके फ़ोन में कोई गड़बड़ी हो. इसे रीसेट करने के लिए ये स्टेप्स फ़ॉलो करें:
- किसी यूज़र को कहें कि वे आपको नया WhatsApp मैसेज भेजें: इससे मैसेज की संख्या ऑटोमैटिकली रीफ़्रेश हो जाएगी.
- iPhone की सेटिंग्ज़ में बैज ऑन है या नहीं यह देखने के लिए: iPhone की सेटिंग्ज़ में जाएँ > WhatsApp > नोटिफ़िकेशन पर टैप करें > बैज ऑन या ऑफ़ करें.
- नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स रीसेट करने के लिए: WhatsApp की सेटिंग्स में जाएँ > नोटिफ़िकेशन > नोटिफ़िकेशन सेटिंग्स रीसेट करें पर टैप करें.
- WhatsApp अनइंस्टॉल करें: ऐप पर टच करके दबाए रखें, फिर ऐप हटाएँ > ऐप मिटाएँ > मिटाएँ पर टैप करें. WhatsApp फिर से इंस्टॉल करें