WhatsApp में कीबोर्ड का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं
आपके WhatsApp का कीबोर्ड पूरी तरह से आपके iOS से कंट्रोल होता है, जैसे एक से अधिक भाषाओं के कीबोर्ड, ऑटो करेक्शन, स्पेलिंग चेक और सुझावी टेक्स्ट आदि. इन फ़ीचर्स को iPhone की सेटिंग्ज़ > सामान्य > कीबोर्ड में जाकर ऑन या ऑफ़ किया जा सकता है. अगर ये फ़ीचर्स काम नहीं कर रहे हैं, तो यह iOS की समस्या है, WhatsApp से जुड़ी समस्या नहीं है.
अगर आपने कोई दूसरा कीबोर्ड जोड़ा है और उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो कीबोर्ड में नीचे बाईं ओर बने ग्लोब चिह्न पर टैप करें.
अगर आपको टाइपिंग करने, कीबोर्ड बदलने या इमोजी जोड़ने में बहुत समय लग रहा है, तो iPhone की सेटिंग्ज़ > सामान्य > रीसेट करें > कीबोर्ड शब्दकोश रीसेट करें पर जाकर अपना कीबोर्ड शब्दकोश रीसेट करें.
अपने iPhone पर कीबोर्ड के बारे में अधिक जानने के लिए कृपया Apple Support वेबसाइट पर जाएँ.