WhatsApp पर 'स्टेटस' फ़ीचर कैसे इस्तेमाल करें
आप 'स्टेटस' फ़ीचर से टेक्स्ट, फ़ोटो, वीडियो और GIF शेयर कर सकते हैं. आपका स्टेटस 24 घंटे बाद गायब हो जाता है और यह एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड भी होता है. आप और आपके कॉन्टैक्ट्स एक-दूसरे का स्टेटस अपडेट तब ही देख सकते हैं, जब आप दोनों की एड्रेस बुक में एक-दूसरे का नंबर सेव हो.
स्टेटस अपडेट ऐसे बनाएँ और भेजें
- WhatsApp खोलें > स्टेटस
पर टैप करें. - अगर आप:
- फ़ोटो लेना चाहते हैं, वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं या GIF लगाना चाहते हैं या पिकर की मदद से फ़ोटो, वीडियो या GIF चुनना चाहते हैं, तो कैमरा
या मेरा स्टेटस पर टैप करें. आप अपने स्टेटस अपडेट में कैप्शन भी लिख सकते हैं या फ़ोटो, वीडियो या GIF को एडिट भी कर सकते हैं. इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें. - स्टेटस अपडेट में कुछ लिखना चाहते हैं, तो टेक्स्ट
पर टैप करें. आप फ़ॉन्ट चुनने के लिए अ पर या बैकग्राउंड का रंग चुनने के लिए रंग पर टैप कर सकते हैं.
- फ़ोटो लेना चाहते हैं, वीडियो रिकॉर्ड करना चाहते हैं या GIF लगाना चाहते हैं या पिकर की मदद से फ़ोटो, वीडियो या GIF चुनना चाहते हैं, तो कैमरा
- भेजें
पर टैप करें.
या फिर, आप कैमरा
ध्यान दें: WhatsApp, 3GP और mpeg4 वीडियो फ़ॉर्मेट को सपोर्ट करता है.
स्टेटस अपडेट ऐसे देखें या उनका जवाब दें
- किसी कॉन्टैक्ट का स्टेटस अपडेट देखने के लिए, पहले स्टेटस पर और फिर कॉन्टैक्ट के स्टेटस अपडेट पर टैप करें.
- किसी कॉन्टैक्ट के स्टेटस अपडेट का जवाब देने के लिए, स्टेटस देखते समय जवाब दें
पर टैप करें.
संबंधित रीसोर्स:
- जानें कि WhatsApp स्टेटस अपडेट को दूसरे ऐप्स पर कैसे शेयर करते हैं
- स्टेटस की प्राइवेसी के बारे में जानकारी
- जानें कि Android और KaiOS पर 'स्टेटस' फ़ीचर कैसे इस्तेमाल करते हैं