चैट में मिलने वाले कुछ लिंक में आपको संदिग्ध लिंक इंडिकेटर दिखाई दे सकता है.
यह इंडिकेटर तब दिखाई दे सकता है जब लिंक में कुछ ऐसे अक्षर हों, जो आमतौर पर सही वेबसाइट एड्रेस में नहीं पाए जाते हैं. स्पैमर इन अक्षरों का इस्तेमाल करके ऐसे लिंक बनाते हैं, जो दिखने में तो वास्तविक वेबसाइट के लिंक लगते हैं लेकिन उन पर क्लिक करने पर आपको किसी ऐसी वेबसाइट पर ले जाया जा सकता है, जहाँ आपसे धोखाधड़ी की जा सकती है.
संदिग्ध लिंक कुछ इस तरह दिख सकता है:
https://ẉhatsapp.com/free-tickets
ध्यान दें: पहला अक्षर "w" के जैसा दिखता है लेकिन असल में वह "ẉ" (w के नीचे बिंदी) है. यह लिंक देखकर आपको यह लग सकता है कि यह WhatsApp की वेबसाइट है लेकिन असल में यह धोखाधड़ी के उद्देश्य से बनाई गई वेबसाइट हो सकती है.
लिंक मिलने पर मैसेज का कॉन्टेंट ध्यान से देखें. अगर लिंक को संदिग्ध मार्क किया गया है, तो आपको लिंक में मौजूद असामान्य अक्षर पर फ़ोकस करता हुआ एक पॉप-अप मैसेज दिखाई देगा. फिर आप यह चुन सकते हैं कि आपको लिंक खोलना है या चैट में वापस जाना है.
WhatsApp ऑटोमैटिकली यह चेक करता है कि लिंक संदिग्ध है या नहीं. आपकी प्राइवेसी की सुरक्षा के लिए आपके डिवाइस पर ही चेकिंग की जाती है और एंड टू एंड एन्क्रिप्शन की वजह से WhatsApp आपके मैसेज का कॉन्टेंट नहीं देख सकता है.
WhatsApp पर सुरक्षित कैसे रहें, इस बारे में अधिक जानने के लिए यह लेख पढ़ें.