अतिरिक्त सुरक्षा के लिए आप WhatsApp पर Touch ID या Face ID को ऑन कर सकते हैं. इस फ़ीचर को ऑन करने के बाद, आपको WhatsApp खोलने के लिए हर बार Touch ID या Face ID का इस्तेमाल करना होगा. WhatsApp के लॉक होने पर भी आप नोटिफ़िकेशन पर टैप करके मैसेजेस और कॉल्स का जवाब दे सकते हैं.
अगर आप WhatsApp के लिए Touch ID या Face ID का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो आपको iPhone की सेटिंग्ज़ में जाकर इसे ऑन करना होगा.
ध्यान दें: अगर Touch ID या Face ID से WhatsApp अनलॉक नहीं होता, तो आप अपने iPhone का पासकोड डाल सकते हैं.