जानें कि किसी कैटेलॉग या बिज़नेस की रिपोर्ट कैसे करते हैं
अगर आपको लगता है कि कोई बिज़नेस हमारी वाणिज्य नीति का उल्लंघन कर रहा है, तो आप उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
किसी प्रोडक्ट या सर्विस की रिपोर्ट करना
- बिज़नेस के साथ की गई चैट खोलें.
- बिज़नेस की WhatsApp Business प्रोफ़ाइल देखने के लिए उसके नाम पर टैप करें.
- कैटेलॉग के साथ में बने सभी देखें पर टैप करें.
- विवरण देखने के लिए प्रोडक्ट या सर्विस पर टैप करें.
- अधिक
> रिपोर्ट करें पर टैप करें. - आपके पास दो विकल्प हैं:
- प्रोडक्ट या सर्विस की सिर्फ़ रिपोर्ट करने के लिए रिपोर्ट करें पर टैप करें.
- ज़्यादा जानकारी देने के लिए हमें और अधिक बताएँ पर टैप करें. फिर कोई विकल्प चुनें और जमा करें पर टैप करें.
किसी बिज़नेस की रिपोर्ट करना
- WhatsApp Business प्रोफ़ाइल पर जाएँ.
- बिज़नेस की रिपोर्ट करें पर टैप करें.
- आपके पास दो विकल्प हैं:
- बिज़नेस की रिपोर्ट करने और उसे ब्लॉक करने के लिए रिपोर्ट करके ब्लॉक करें पर टैप करें.
- बिज़नेस की सिर्फ़ रिपोर्ट करने के लिए रिपोर्ट करें पर टैप करें.