कॉन्टैक्ट को ब्लॉक और उनकी रिपोर्ट कैसे करें
अगर आप किसी कॉन्टैक्ट से WhatsApp मैसेजेस, कॉल्स और स्टेटस अपडेट नहीं पाना चाहते, तो आप उन्हें ब्लॉक कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि उनके भेजे गए कंटेंट या स्पैम से किसी तरह की समस्या हो सकती है, तो आप उनकी रिपोर्ट कर सकते हैं.
कॉन्टैक्ट को ब्लॉक ऐसे करें
- WhatsApp की सेटिंग्स खोलें > अकाउंट > प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट > नया जोड़ें... पर जाएँ.
- जिस कॉन्टैक्ट को आप ब्लॉक करना चाहते हैं उस पर टैप करें.
किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करने के कुछ अन्य तरीके:
- कॉन्टैक्ट के साथ की गई चैट खोलें, फिर कॉन्टैक्ट का नाम > कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करें > ब्लॉक करें या कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करें > रिपोर्ट करके ब्लॉक करें पर टैप करें. ऐसा करने पर उस नंबर की रिपोर्ट करके उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.
- चैट टैब में बाईं ओर स्वाइप करें, फिर ज़्यादा > कॉन्टैक्ट की डीटेल्स > कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करें > ब्लॉक करें या कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करें > रिपोर्ट करके ब्लॉक करें पर टैप करें. इससे उस नंबर की रिपोर्ट करके उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.
किसी अनजान फ़ोन नंबर को ऐसे ब्लॉक करें
किसी अनजान फ़ोन नंबर को आप नीचे बताए गए तरीकों से ब्लॉक कर सकते हैं:
- अगर उस फ़ोन नंबर से आपसे पहली बार संपर्क किया गया है, तो चैट खोलें और ब्लॉक करें > ब्लॉक करें पर टैप करें.
- अनजान फ़ोन नंबर के साथ की गई चैट खोलें, फिर फ़ोन नंबर > कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करें > ब्लॉक करें या रिपोर्ट करें > रिपोर्ट करके ब्लॉक करें पर टैप करें. ऐसा करने पर उस नंबर की रिपोर्ट करके उसे ब्लॉक कर दिया जाएगा.
ध्यान दें:
- ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट आपको कॉल नहीं कर सकेंगे और न ही आपको मैसेज भेज सकेंगे.
- ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट यह नहीं देख पाएँगे कि आपको WhatsApp पर पिछली बार कब देखा गया और आप ऑनलाइन हैं या नहीं. साथ ही, उन्हें न तो आपका स्टेटस अपडेट और न ही आपकी बदली गई प्रोफ़ाइल फ़ोटो दिखेगी.
- अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को ब्लॉक करते हैं, तो उन्हें आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट से हटाया नहीं जाएगा और न ही आपको उनकी लिस्ट से हटाया जाएगा. किसी कॉन्टैक्ट को अपने WhatsApp से मिटाने के लिए आपको उन्हें अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से मिटाना होगा.
- अगर आपको लगता है कि ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट को यह पता चल सकता है कि आपने उन्हें ब्लॉक किया है, तो इस बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक ऐसे करें
- सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी > ब्लॉक किए गए कॉन्टैक्ट पर टैप करें.
- कॉन्टैक्ट के नाम पर बाईं ओर स्वाइप करें.
- या फिर, एडिट करें > लाल रंग के 'माइनस' आइकन पर टैप करें.
- अनब्लॉक करें पर टैप करें.
किसी कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करने के कुछ अन्य तरीके:
- कॉन्टैक्ट के साथ की गई चैट खोलें, फिर कॉन्टैक्ट का नाम > कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करें पर टैप करें.
- चैट टैब में कॉन्टैक्ट के साथ की गई चैट पर बाईं ओर स्वाइप करें, फिर ज़्यादा > कॉन्टैक्ट की डीटेल्स > कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करें पर टैप करें.
ध्यान दें: अगर आप किसी कॉन्टैक्ट को अनब्लॉक करते हैं, तो उनके ब्लॉक रहने के दौरान आप उनकी तरफ़ से भेजे गए मैसेजेस या की गई कॉल्स और उनके स्टेटस अपडेट नहीं देख पाएँगे.
कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट ऐसे करें
- उस यूज़र के साथ की गई चैट खोलें जिसकी आप रिपोर्ट करना चाहते हैं.
- कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें, फिर कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करें पर टैप करें.
- रिपोर्ट करके ब्लॉक करें पर टैप करें.
ध्यान दें: रिपोर्ट किए गए यूज़र या ग्रुप से मिले हाल ही के 5 मैसेजेस, WhatsApp को भेज दिए जाते हैं और उन्हें इस बारे में कोई नोटिफ़िकेशन नहीं मिलता. WhatsApp को रिपोर्ट किए गए ग्रुप या यूज़र ID के बारे में यह जानकारी भी मिलती है कि उन्होंने कब और किस तरह का मैसेज भेजा है (फ़ोटो, वीडियो, टेक्स्ट, वगैरह).
आप चाहें तो किसी मैसेज पर टैप करके दबाए रखने से भी अकाउंट की रिपोर्ट कर सकते हैं.
- मैसेज पर टैप करके दबाए रखें, कॉन्टेक्स्ट मेनू खोलें और फिर रिपोर्ट करें पर टैप करें.
- रिपोर्ट भेजने से पहले, आपको एक कन्फ़र्मेशन नोटिफ़िकेशन दिखेगा. आप यूज़र को ब्लॉक करके भी रिपोर्ट कर सकते हैं.
एक बार देखे जा सकने वाली फ़ोटो या वीडियो की रिपोर्ट ऐसे करें
- एक बार देखे जा सकने वाली फ़ोटो या वीडियो खोलें.
- सबसे नीचे दाएँ कोने में मौजूद ज़्यादा
पर टैप करें. - कॉन्टैक्ट की रिपोर्ट करें पर टैप करें.
एक बार देखे जा सकने वाले मैसेजेस के बारे में ज़्यादा जानने के लिए यह लेख पढ़ें.
संबंधित रीसोर्स:
जानें कि Android और KaiOS पर कॉन्टैक्ट्स को ब्लॉक और अनब्लॉक कैसे करते हैं