WhatsApp की प्राइवेसी सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट रूप से ऐसे सेट होती हैं ताकि:
इन सेटिंग्स को बदलने के लिए WhatsApp > सेटिंग्स > अकाउंट > प्राइवेसी पर जाएँ.
ध्यान दें:
- अगर आप अपना पिछली बार देखा गया शेयर नहीं करते हैं, तो आप दूसरे लोगों का पिछली बार देखा गया भी नहीं देख पाएँगे.
- आपके ऑनलाइन होने या टाइप करते समय आपकी स्थिति को छिपाया नहीं जा सकता.
- अगर आप पढ़े गए मैसेज बंद कर देते हैं, तो आप दूसरे लोगों के पढ़े गए मैसेज भी नहीं देख पाएँगे, ग्रुप चैट में पढ़े गए मैसेज हमेशा भेजे जाते हैं.
- अगर किसी संपर्क ने अपने पढ़े गए मैसेज को बंद किया हुआ है, तो आपको पता नहीं चलेगा कि उन्होंने आपके स्टेटस अपडेट को देख लिया है या नहीं.
Android पर प्राइवेसी सेटिंग्स के बारे में अधिक जानें