WhatsApp पर रिंगटोन कैसे बदलें?
iPhone पर WhatsApp के लिए सिर्फ़ वही रिंगटोन इस्तेमाल की जा सकती हैं जो WhatsApp पर उपलब्ध हैं. WhatsApp बंद होने पर भी आप इसकी रिंगटोन बदल सकते हैं. इसके लिए, iPhone की सेटिंग्ज़ खोलें और WhatsApp सेटिंग्ज़ में जाएँ और फिर नोटिफ़िकेशन में जाकर रिंगटोन बदलें. यहाँ आप मैसेजेस, ग्रुप मैसेजेस और WhatsApp कॉल्स के लिए अलग-अलग रिंगटोन चुन सकते हैं.
WhatsApp वॉइस कॉल के दौरान, iOS 10, iOS 11, iOS 12 और थर्ड पार्टी कॉल इंटीग्रेशन के लिए वही रिंगटोन इस्तेमाल की जाती है, जो फ़ोन के 'कॉन्टैक्ट' ऐप में कॉन्टैक्ट की डीटेल्स की गई है.
अगर आप iOS 10, iOS 11 और iOS 12 पर WhatsApp वॉइस कॉल के लिए कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहते हैं, तो:
- iPhone के कॉन्टैक्ट ऐप में जाएँ.
- उस कॉन्टैक्ट पर टैप करें जिसके लिए कस्टम रिंगटोन सेट करना चाहते हैं.
- स्क्रीन के सबसे ऊपर दाईं ओर एडिट करें पर टैप करें.
- रिंगटोन चुनें.
- अपने iPhone को रीस्टार्ट करें.
ध्यान दें:
- मैसेजेस के लिए कस्टम नोटिफ़िकेशन की आवाज़ को WhatsApp सेटिंग्ज़ पर जाने के बाद नोटिफ़िकेशन पर जाकर सेट कर सकते हैं.
- ग्रुप कॉल्स के लिए डिफ़ॉल्ट रिंगटोन इस्तेमाल की जाती है. इस रिंगटोन को कस्टमाइज़ नहीं किया जा सकता.
ध्यान दें: ऐसा हो सकता है कि iOS 10 में बग की वजह से नोटिफ़िकेशन की आवाज़ तब तक ठीक तरह से काम न करे, जब तक कि आप iPhone को रीस्टार्ट नहीं करते (फ़ोन को रीस्टार्ट करने के लिए पावर और होम बटन को 10 सेकंड तक दबाकर रखें).