iPhone पर WhatsApp का इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में iOS 10 या इसके बाद का वर्शन होना ज़रूरी है.
WhatsApp के सभी फ़ीचर्स का बेहतर अनुभव पाने के लिए हमारी सलाह है कि आप अपने फ़ोन पर iOS का नया वर्शन इस्तेमाल करें. अपने iPhone का सॉफ़्टवेयर अपडेट करने के बारे में जानने के लिए Apple Support वेबसाइट पर जाएँ.
हम जेलब्रोकन और अनलॉक किए गए डिवाइस के इस्तेमाल पर रोक नहीं लगाते हैं. हालाँकि इन बदलावों से आपके डिवाइस के काम करने की क्षमता पर असर पड़ सकता है. हम ऐसे फ़ोन को सपोर्ट नहीं करते हैं जो iPhone के ऑपरेटिंग सिस्टम के मोडिफ़ाइड वर्शन का इस्तेमाल करते हैं.