जानें कि किसी संपर्क को कैसे डिलीट करते हैं
- WhatsApp खोलें और चैट टैब पर जाएँ.
- नई चैट
पर टैप करें फिर उस संपर्क को ढूँढें या चुनें जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं. - सबसे ऊपर संपर्क के नाम पर टैप करें.
- एडिट करें पर टैप करें, स्क्रीन में नीचे तक स्क्रोल करें और संपर्क डिलीट करें पर टैप करें.
अपने फ़ोन की एड्रेस बुक से किसी संपर्क को डिलीट करने से उसके साथ हुई पुरानी चैट्स डिलीट नहीं होंगी. इस लेख में आप यह जान सकते हैं कि चैट कैसे डिलीट करते हैं.