मीडिया, डॉक्यूमेंट, लोकेशन, कॉन्टैक्ट या Messenger रूम के लिंक शेयर करने के लिए:
चैट या ग्रुप चैट खोलें.
अटैच करें पर टैप करें. फिर:
कैमरे से फ़ोटो लेने या वीडियो बनाने के लिए कैमरा पर टैप करें. ध्यान दें: WhatsApp का इस्तेमाल करके 16MB तक के वीडियो ही रिकॉर्ड किए जा सकते हैं.
अपने iPhone के कैमरा रोल या ऐल्बम से फ़ोटो या वीडियो चुनने के लिए फ़ोटो और वीडियो लाइब्रेरी पर टैप करें. एक फ़ोटो या वीडियो चुनने के बाद, कई फ़ोटो या वीडियो एक साथ चुनने के लिए सबसे नीचे बाईं तरफ़ मौजूद जोड़ें पर टैप करें.
iCloud Drive या Google डिस्क और Dropbox जैसे किसी अन्य ऐप से डॉक्यूमेंट चुनने के लिए डॉक्यूमेंट पर टैप करें. ध्यान दें: सिर्फ़ वे यूज़र्स ही डॉक्यूमेंट भेज सकते हैं जो iOS 10 या इसके बाद का वर्शन इस्तेमाल कर रहे हैं. फ़ाइल 100 MB से ज़्यादा बड़ी नहीं होनी चाहिए.
Messenger रूम का लिंक बनाने और शेयर करने के लिए रूम पर टैप करें.
अपनी लोकेशन या आस-पास की जगह की जानकारी भेजने के लिए लोकेशन पर टैप करें.
किसी कॉन्टैक्ट की जानकारी भेजने के लिए कॉन्टैक्ट पर टैप करें. चुने गए कॉन्टैक्ट की जो भी डीटेल्स आपके फ़ोन की एड्रेस बुक में सेव होंगी, वे शेयर की जाएँगी. कॉन्टैक्ट शेयर करें स्क्रीन पर टैप करके वह जानकारी हटाएँ, जिसे आप शेयर नहीं करना चाहते.
आप फ़ोटो या वीडियो के साथ मैसेज लिखकर भी भेज सकते हैं. आप हर फ़ोटो के साथ अलग-अलग मैसेज लिख सकते हैं.
भेजें पर टैप करें.
आप Facebook या Instagram वीडियो के लिंक भी लोगों के साथ शेयर सकते हैं. ये वीडियो WhatsApp में ही देखे जा सकते हैं. अपनी चैट में लिंक पेस्ट करने के बाद आपको उसका प्रीव्यू दिखेगा.
ध्यान दें: फ़ोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट, Messenger रूम के लिंक, लोकेशन या कॉन्टैक्ट भेजने के लिए आपको iPhone की सेटिंग्ज़ में गोपनीयता पर टैप करके लोकेशन सर्विस, संपर्क, तस्वीर और कैमरा का ऐक्सेस देना होगा.
मीडिया फ़ाइलें, डॉक्यूमेंट, लोकेशन, कॉन्टैक्ट या Messenger रूम के लिंक फ़ॉरवर्ड करने के लिए:
कोई चैट या ग्रुप चैट खोलें.
फ़ॉरवर्ड किए जाने वाले मैसेज को टैप करके दबाए रखें, फिर फ़ॉरवर्ड करें पर टैप करें. आप एक से ज़्यादा मैसेज चुन सकते हैं.
फ़ॉरवर्ड करें पर टैप करें.
वह चैट चुनें जिस पर आप मैसेज फ़ॉरवर्ड करना चाहते हैं, फिर फ़ॉरवर्ड करें पर टैप करें.
मीडिया, डॉक्यूमेंट, लोकेशन, कॉन्टैक्ट या Messenger रूम के लिंक फ़ॉरवर्ड करते समय, आपको उन्हें फिर से अपलोड नहीं करना होगा. किसी और कॉन्टैक्ट से मिला मैसेज फ़ॉरवर्ड करने पर उस पर “फ़ॉरवर्ड किया गया” लेबल दिखाई देगा.
ध्यान दें: फ़ोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट आदि फ़ॉरवर्ड करने पर उनके साथ जोड़े गए मैसेज फ़ॉरवर्ड नहीं होंगे.