एक बार देखा जा सकने वाला मीडिया कैसे भेजें और कैसे खोलें
आप WhatsApp पर ऐसे फ़ोटो और वीडियो भेज सकते हैं, जो मैसेज पाने वाले यूज़र के एक बार देखने और मीडिया व्यूअर से बाहर आने पर गायब हो जाते हैं. इसका मतलब है कि मैसेज पाने वाले यूज़र जैसे ही मीडिया व्यूअर से बाहर आएँगे, मीडिया चैट से गायब हो जाएगा और उसे दोबारा नहीं देखा जा सकेगा. एक बार देखे जा सकने वाले फ़ोटो और वीडियो, मैसेज पाने वाले यूज़र के तस्वीर या ऐल्बम में सेव नहीं होंगे और न ही इन्हें फ़ॉरवर्ड किया जा सकेगा.
एक बार देखा जा सकने वाला मीडिया ऐसे भेजें
- चैट या ग्रुप चैट खोलें.
- फ़ोटो या वीडियो लेने के लिए कैमरा
पर टैप करें या फिर ऐल्बम पर टैप करके फ़ोन में मौजूद फ़ोटो या वीडियो चुनें. या फिर, अटैच करें पर टैप करें, फिर: - कैमरा पर टैप करके अपने फ़ोन के कैमरे से नया फ़ोटो या वीडियो लें. WhatsApp पर 16MB तक का ही वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.
- फ़ोटो और वीडियो लाइब्रेरी पर टैप करके अपने iPhone के तस्वीर या ऐल्बम में मौजूद फ़ोटो या वीडियो चुनें.
- 1
पर टैप करें. - भेजें
पर टैप करें.
जब मैसेज पाने वाले यूज़र फ़ोटो या वीडियो देख लेंगे, तब आपको चैट में खोला गया लिखा दिखेगा.
ध्यान दें: मीडिया भेजने के लिए आपको iPhone की सेटिंग्ज़ > प्राइवेसी में जाकर WhatsApp को तस्वीर और कैमरा का ऐक्सेस देना होगा.
एक बार देखा जा सकने वाला मीडिया ऐसे खोलें
- जिस मैसेज पर 1
बना हो उस पर टैप करें. - फ़ोटो या वीडियो देखें.
- मीडिया देखने के बाद वापस जाएँ
पर टैप या स्वाइप करें.
जो मीडिया आपने देख लिए हैं उन पर आपको खोला गया लिखा दिखेगा. मीडिया व्यूअर से बाहर आने के बाद आप मीडिया को दोबारा नहीं देख सकते और न ही WhatsApp को उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं. साथ ही, मीडिया आपके कैमरा रोल में भी सेव नहीं होगा.
संबंधित रीसोर्स:
- एक बार देखें फ़ीचर के बारे में जानकारी
- जानें कि Android, KaiOS और वेब और डेस्कटॉप पर एक बार देखा जा सकने वाला मीडिया कैसे भेजते और खोलते हैं
- जानें कि WhatsApp पर मैसेजेस की रिपोर्ट कैसे करते हैं