अपना फ़ोन नंबर वेरिफ़ाई करने के बाद अपनी पुरानी चैट्स रीस्टोर करने के लिए दिए गए निर्देशों को फ़ॉलो करें.
ध्यान दें:
आपको उसी Apple ID से साइन इन करना होगा, जिसका इस्तेमाल आप iCloud के लिए करते हैं और iCloud Drive ऑन रहना चाहिए.
आपके iCloud और iPhone दोनों में पर्याप्त खाली जगह होनी चाहिए. आपके iCloud अकाउंट और फ़ोन में आपके बैकअप के ओरिजिनल साइज़ से कम से कम 2.05 गुना अधिक जगह खाली होनी चाहिए.
बैकअप लेने और रीस्टोर करने के लिए इस्तेमाल किया गया फ़ोन नंबर एक ही होना चाहिए. आप किसी दूसरे WhatsApp अकाउंट से पुरानी चैट्स रीस्टोर नहीं कर सकते हैं.
क्योंकि बैकअप व्यक्तिगत फ़ोन नंबर से जुड़े होते हैं, इसलिए एक ही iCloud अकाउंट में कई WhatsApp अकाउंट्स के बैकअप स्टोर किए जा सकते हैं.