स्क्रीन लॉक होने पर मैसेज का जवाब कैसे दें
स्क्रीन लॉक होने पर मैसेज का जवाब ऐसे दें
- मैसेज नोटिफ़िकेशन पर टैप करके दबाए रखें. इससे कीबोर्ड खुल जाएगा.
- अपना जवाब लिखें और भेजें पर टैप करें.
ध्यान दें:
- क्विक रिप्लाई फ़ीचर, iPhone 6s और इसके बाद के वर्शन पर उपलब्ध है.
- हैप्टिक टच की सेटिंग्ज़ बदलने के लिए सेटिंग्ज़ > एक्सेसिबिलिटी > टच > हैप्टिक टच > टच अवधि पर जाएँ.